BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 15 May 2014

मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा युवक

सरकार की योजना के तहत किया गया था मकान का निर्माण
मुआवजे की मांग

छत के नीचे दबे सामान का दृश्य
कांलावाली। गांव पक्का शहीदां में एक कमरे की छत गिरने से मकान मालिक बाल-बाल बच गया। कमरे में पड़ा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। खास बात यह है कि कमरे का निर्माण सरकार की योजना के तहत करवाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव पक्कां शहीदां में बीरा सिंह का मकान है। बीरा सिंह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। कुछ वर्ष पूर्व सरकार की योजना के तहत उसके मकान का निर्माण करवाया गया था। बुधवार रात को परिवार के सभी सदस्य आंगन में सोए थे। वह गुरुवार तड़के चार बजे उठा और किसी कार्यवश कमरे में गया। वह बाहर निकला ही था कि कमरे की छत नीचे आ गिरी जिससे वह बाल-बाल बच गया। हालांकि छत गिरने से कमरे में पड़ा टीवी, फ्रिज, पंखा, बैड सहित अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण ही कमरे की छत गिरी है। बीरा सिंह का कहना है कि योजना के तहत मिले सभी मकानों की हालत बदतर है। इनके निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे उनकी जान खतरे में है। बीरा सिंह ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment