BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 26 March 2015

साध्वी प्रकरण में अब पेशी 30 को

सिरसा। साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने आज सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाजिरी लगाई। आज अदालत में सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय द्वारा विगत दिवस दिए गए फैसले को पढऩे के बाद सुनवाई जारी रखने का निर्णय लिया। इसके बाद अदालत की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई। अब साध्वी यौन शोषण मामले में 30 मार्च को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस उच्च न्यायालय ने डेरा प्रमुख द्वारा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में लगाई गई तीन याचिकाओं को खारिज किया था। इनमें साध्वी की हस्तलिपि की जांच, गवाही बंद किए जाने के निचली अदालत के निर्णय को चुनौती तथा एक अन्य गुहार डेरा प्रमुख ने हाईकोर्ट से लगाई थी। आज सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने हाजिरी लगाई। अदालती कार्रवाई शुरू होने पर न्यायाधीश ने ऊपरी अदालत के फैसले को पढऩे के लिए सुनवाई स्थगित करने का निर्णय लिया। अब इस मामले में सोमवार 30 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है।

No comments:

Post a Comment