सिरसा। शहर थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर महिला की निजता भंग करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के अनुसार द्वारकापुरी निवासी महिला ने अदालत में दर्ज याचिका में शिकायत की कि उसका पड़ोसी मिंकू भाटिया मंदिर आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता है और जब वह कपड़े सुखाने छत पर जाती है तो अश्लील इशारे करने लगता है। इसकी शिकायत लेकर पीडि़ता मिंकू के पिता विमल भाटिया के पास गई। विमल भाटिया ने पीडि़ता से कहा कि लड़कों से इस प्रकार की हरकतें हो जाती हैं। इस उम्र में अक्सर ऐसा हो जाता है, यह कोई बड़ी बात नहीं। यह सुनकर पीडि़ता सन्न रह गई। इसके बाद दोनों पिता-पुत्रों ने सीसीटीवी कैमरे पीडि़ता के बैडरूम के समक्ष लगा दिए जिससे पीडि़ता की निजता भंग होकर रह गई। उसने शहर थाना में इस बारे में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन पीडि़ता को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। सीजेएम कोर्ट ने पीडि़ता की याचिका पर फैसला सुनाते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ छेड़छाड़, निजता भंग करने व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दुष्कर्मियों की हो गिरफ्तारी
सिरसा। दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव चकसाहिबा के ग्रामीण आज डीएसपी मुख्यालय जगदीश काजला से मिले। ग्रामीणों का कहना है कि केस दर्ज हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन सदर थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही। सदर थाना पुलिस ने 27 फरवरी को पीडि़ता की मेडिकल जांच व बयान दर्ज करके अलवर जिला के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। डीएसपी से मिलने पहुंचे हरनाम सिंह, गुरचरण सिंह, अनिल कुमार, शरण सिंह, अर्जुन सिंह, जय सिंह, सीता रानी आदि ने डीएसपी को बताया कि सदर पुलिस बार-बार जांच अधिकारी बदल रही है और जांच के बहाने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके पीडि़ता के साथ न्याय करें।
No comments:
Post a Comment