BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 28 March 2015

भवन निर्माण कामगारों ने किया प्रदर्शन

एलनाबाद। सीटू से संबंधित भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम धीरेंद्र खडगटा को ज्ञापन सौंपा। 
कामगार यूनियन के सदस्य प्रेमकुमार, विजय, रामलाल, सुभाष, सज्जन कुमार, विनोद, रणबीर, राजकुमार मिशन, बलङ्क्षजद्र सिंह, निरंजर, जगतार, कुलदीप, रामजी लाल, राजाराम आदि ने यूनियन के जिला सह सचिव कृष्ण सैनी एवं सचिव नत्थुराम भारुखेड़ा के नेतृत्व में अपनी मंागों के संबंध में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया।  मजदूरों का कहना था कि एलनाबाद क्षेत्र में कामगार मिस्त्री, मजदूरों का पंजीकरण न होने के कारण उन्हें सरकार व बोर्ड की ओर से प्रदत्त सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मिस्त्री, मजदूरों के लिए राज्य सरकार की ओर से बनाए गए बोर्ड में 1500 करोड़ रुपए की राशि जमा है। यह राशि इन मिस्त्री, मजदूरों तक बिना पंजीकरण के नहीं पहुंच सकती। उन्होंने कहा कि इन मिस्त्री, मजदूरों का पंजीकरण करने के लिए गत 12 फरवरी को एलनाबाद में एक शिविर आयोजित किया गया था लेकिन एसडीएम ने बिना मंजूरी के लगाए गए इस शिविर को बंद करवा दिया था जिससे मजदूरों का पंजीकरण नहीं हो पाया। अब बोर्ड के अधिकारी एसडीएम के आदेश के बिना यह शिविर नहीं लगा सकते। उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि शीघ्र ही बोर्ड को एलनाबाद में मजदूरों के पंजीकरण के लिए शिविर लगाने की इजाजत दी जाए ताकि मजदूर वर्ग के लिए बोर्ड में जमा धनराशि का मजदूर वर्ग लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की मांगे नहीं मानी गई तो 6 अप्रैल को देश भर के लाखों मजदूर संसद भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सरकार व बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार आए दिन देश की मेहनतकश जनता के खिलाफ काले कानून बनाती जा रही है, जिसका तमाम मेहनतकश लोग एकत्रित होकर सरकार को मूंहतोड़ जवाब देंगे। धरने को राजङ्क्षवद्र सिंह, मुकेश व सोमनाथ ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment