BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 18 November 2011

छत्रपति बलिदान दिवस संबंधी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी

सिरसा। साहित्यिक-सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था 'संवाद सिरसा' की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अध्यक्ष हरभगवान चावला की अध्यक्षता में आज संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमानन्द शास्त्री के निवास स्थान पर किया गया। बैठक में 20 नवम्बर रविवार को शहीद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के बलिदान दिवस की पूर्व बेला पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से सम्बन्धित सभी समितियों के संयोजकों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। संस्था के सचिव वीरेन्द्र भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को श्री युवक साहित्य सदन में प्रात: 10 बजे सम्मान एवं लोकर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्रपति सम्मान 2010 से सम्मानित एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंजाबी उपन्यासकार पद्मश्री प्रो. गुरदयाल सिंह के हाथों अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रतिबद्ध पंजाबी नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख को छत्रपति सम्मान 2011 से सम्मानित किया जाएगा।
    कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कुमार साइल द्वारा रचित गजल संग्रह 'हवाएं खिलाफ थीं' व डा. हरविन्द्र सिंह रचित समीक्षा पुस्तकों 'प्रगतिवादी काव चिंतन' व 'आधुनिक पंजाबी कविता' का लोकार्पण किया जाएगा। इन पुस्तकों पर क्रमश: डा. मीत व का. स्वर्ण सिंह विर्क द्वारा समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी। इन्हीं पुस्तकों पर अबोहर से प्रकाशित चिंतक एवं साहित्यकार मक्खन लाल अपनी विशेष टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे। इन दोनों सत्रों की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं हरकारा रोहतक के सम्पादक प्रो. मधुसूदन पाटिल करेंगे। इसी दिन शाम को सायं 5 बजे स्थानीय श्री रामलीला क्लब नेहरू पार्क में शहीद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति व कालजयी रंगकर्मी गुरशरण को समर्पित 'नाटक संध्या' का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रो. अजमेर सिंह औलख के निर्देशन में लोककला मंच मानसा द्वारा 'अवेसले युद्धां दी नायिका' व 'आपणा-आपणा हिस्सा' पंजाबी नाटकों का मंचन किया जाएगा। संवाद प्रवक्ता ने विशेष रूप से कहा कि आज के युग में आमजन की जिन्दगी से जुड़े सरोकारों वाले नाटकों का महत्व और भी बढ़ गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी नगरवासियों से सपरिवार 'नाटक संध्या' में शिरकत करने व अपनी भावनाओं को रंगमंच पर मंचित होते देखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आमजन की भावनाओं को जुबान प्रदान करने वाले ऐसे कार्यक्रमों के सुअवसर कम ही प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम में कोरियाग्राफी के साथ-साथ तरन्नुम भारती द्वारा खूबसूरत क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चण्डीगढ़ के अधिवक्ता का. अश्वनी बख्शी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मक्खन लाल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्त्यार सिंह, मक्खन लाल गोयल, दर्शन मेहता व हरभजन सिंह बेदी पर आधारित अध्यक्ष मण्डल द्वारा की जाएगी। बैठक में डा. हरविन्द्र सिंह, सुतंतर भारती, अंशुल छत्रपति व लेखराट ढोट आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment