BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 17 November 2011

जेसीडी डेन्टल कॉलेज में नवआगन्तुक समारोह आयोजित



सिरसा। जेसीडी डेन्टल कॉलेज के सभागार कक्ष में बीडीएस द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु 'Novica Fate' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष बतौर मुख्यातिथि जेसीडी विद्यापीठ की प्रबन्ध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
    इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवीं नृत्य, भंगड़ा तथा पश्चिमी नृत्य और अनेक नाटिकाएं प्रस्तुत किए, जिन्होंने पूरे हाल का समां बांध दिया। इस अवसर पर अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए एवं व्यक्तित्व के आधार पर कनिका शर्मा को मिस एवं जुझार सिंह राणा को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इस कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया।
    इस समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एन. दूबे, कॉलेज के सीईओ डॉ. आर.एस. टाडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेसीडी के सभी कॉलेजों के प्राचार्य व डेन्टल कॉलेज का समूचा स्टॉफ व विद्यार्थियों सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment