सिरसा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नीलिमा सांगला की अदालत ने बहुचर्चित चंद सिंह बराड़ हत्या मामले में आरोपी छोटू भाट व नवनीत की जमानत याचिका खारिज कर दी है। गौरतलब है कि बराड़ हत्याकांड में मुख्य गवाह जग्गा सिंह पर उक्त लोगों ने पन्नीवाला मोटा के निकट जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं थीं। छोटू व नवनीत ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।
No comments:
Post a Comment