BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 17 November 2011

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

सिरसा। स्थानीय राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक विज्ञानं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रवक्ता सुखदेव ढिल्लों ने बताया कि इस कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ऐ वी आर सी प्रोमिला फोगाट की देख रेख में किया गया था।  प्रश्नोतरी का संचालन विज्ञान अध्यापक संदीप सिहाग ने किया जबकि मंच संचालन सुखदेव ढिल्लों ने किया।  प्रतियोगिता में कलस्टर के छह विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चन्द्रकान्त,विकास  गोदारा और सुधीर कुमार को एस एस ए विभाग द्वारा पुरुस्कार  देकर सम्मानित किया गया। पारवती स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती आशा जग्गा ने कहा कि इस तरह की प्रत्योगिताएं विद्यार्थिओं के व्यक्तित्व विकास में बेहद सहायक होती है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और विजेता विद्यार्थिओं को बधाई देते हुए उन्हें इस तरह की गतिविधियों में सक्रिय रहने का आह्वान किया।  इस अवसर पर मीनाक्षी खुराना, रविंदर कुमार वर्मा, मुकेश कुमार , सुरश कुमार, रिम्पल, चरनदास, पुनीत कुमार और राजेश कुमार सहित अनेक अध्यापक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment