सिरसा। वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कार्डिनेटर संजय अरोड़ा के निवास पर बीती रात मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
सी ब्लाक स्थित संजय अरोड़ा के निवास पर आयोजित मां भगवती जागरण की ज्योत अरोड़ा के पिता लीला कृष्ण अरोड़ा ने प्रजज्वलित की। संजय अरोड़ा व उनके छोटे भाई दीपक अरोड़ा व परिवार के अन्य सदस्यों ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मां भगवती का सुंदर दरबार सजाया हुआ था। जागरण में तलवाड़े वाली मंडली द्वारा मधुरवाणी में मां भगवती का गुणगान किया गया। मंडली के कलाकारों ने 'प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी', 'आज मैय्या जगराता', 'मैय्या जी के दरबार में रंग बरसे', 'लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का', इत्यादि भजन सुनाए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में लीला कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि मां भगवती की उनके परिवार पर अपार कृपा है। मां भगवती सब भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इस अवसर पर भूपेश मेहता, श्याम मेहता, डा. आरके मेहता, डा. मनीषा मेहता, राजेश सरदाना, अनिल डूमरा, सुनील डूमरा, भीष्म मेहता, विमल भटिया, पत्रकार सुरेंद्र भाटिया, बलजीत सिंह, डा. रमेश, कृष्ण लाल अरोड़ा, ऋषि पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सी ब्लाक स्थित संजय अरोड़ा के निवास पर आयोजित मां भगवती जागरण की ज्योत अरोड़ा के पिता लीला कृष्ण अरोड़ा ने प्रजज्वलित की। संजय अरोड़ा व उनके छोटे भाई दीपक अरोड़ा व परिवार के अन्य सदस्यों ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मां भगवती का सुंदर दरबार सजाया हुआ था। जागरण में तलवाड़े वाली मंडली द्वारा मधुरवाणी में मां भगवती का गुणगान किया गया। मंडली के कलाकारों ने 'प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी', 'आज मैय्या जगराता', 'मैय्या जी के दरबार में रंग बरसे', 'लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का', इत्यादि भजन सुनाए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में लीला कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि मां भगवती की उनके परिवार पर अपार कृपा है। मां भगवती सब भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इस अवसर पर भूपेश मेहता, श्याम मेहता, डा. आरके मेहता, डा. मनीषा मेहता, राजेश सरदाना, अनिल डूमरा, सुनील डूमरा, भीष्म मेहता, विमल भटिया, पत्रकार सुरेंद्र भाटिया, बलजीत सिंह, डा. रमेश, कृष्ण लाल अरोड़ा, ऋषि पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment