हिसार। जी टीवी पर वर्तमान समय में चल रहे सबसे लोकप्रिय एवं चर्चित धारावाहिक हिटलर दीदी के मुन्नाभाई ने बुधवार को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में घूमकर इनेलो प्रत्याशी के लिये वोट मांगे। मुन्नाभाई ने सदलपुर, भाणा, भोडिया, चबरवाल गांवों में घर-घर जाकर वोट की अपील की। हिटलर दीदी धारावाहिक में हिटलर दीदी के भाई बने मुन्नाभाई इनेलो प्रत्याशी रामसिंह बसवाना के छोटे बेटे संदीप बसवाना हैं जो छोटे पर्दे के नामी-गिरामी कलाकार हैं।
अब तक के सबसे कामयाब धारावाहिक में शामिल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में साहिल का किरदार निभाने वाले संदीप ने अपने पिता श्री रामसिंह बसवाना को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर आदमपुर हलके की जनता ने उनके पिता पर विश्वास जताया तो आदमपुर हलके को विकास के मामले में पिछडऩे नहीं दिया जायेगा। स्टार प्लस के ही एक अन्य चर्चित धारावाहिक तुमसे प्रीत लगार्ई सजना में देश के सामने हरियाणवी संस्कृति की अमिट छाप छोडऩे वाले संदीप बसवाना का सदलपुर गांव में जोरदार स्वागत किया गया। गांव के युवाओं में संदीप के प्रति काफी उत्साह देखा गया। गांव की महिलाओं ने भी जब छोटे पर्दे के मंझे हुए कलाकार को अपने बीच देखा तो हतप्रभ रह गईं। गांव की महिलाओं ने उन्हें न केवल आशीर्वाद दिया बल्कि इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। चबरवाल गांव में युवाओं के एक समूह को संबोधित करते हुए संदीप बसवाना ने कहा कि माया नगरी मुंबई में भी हरियाणा के युवाओं के लिये काफी विकल्प हैं।
No comments:
Post a Comment