BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday 16 November 2011

राजेंद्रा का लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा

सिरसा। जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में लगातार तीसरे वर्ष ट्राफी जीतने वाले राजेंद्रा पब्लिक स्कूल, पंजुआना के विद्यार्थियों का बुधवार को स्कूल परिसर में शानदार अभिनंदन किया गया। स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन डा.राजेंद्र सिंह सरां एवं प्राचार्या डा.कामना अरूण तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को  बधाई देते हुए उनकी सफलता को अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सभी कार्यक्रमों में उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। इससे पूर्व पूरे गणवेश में पारम्परिक ढंग से विजेता छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे और प्राचार्या श्रीमती तिवारी को ट्राफी सौंपी। प्राचार्या ने बाल दिवस समारोह के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओंं  में शानदार प्रदर्शन के बूते ट्राफी हासिल करने वाले स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावकों तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि बाल दिवस समारोह में सोलो डांस, चित्रकारी, सुलेख, फैंसी ड्रैस सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई।  लगातार तीसरे वर्ष राजेंदा स्कूल के विद्यार्थियों ने ट्राफी हासिल की है।

No comments:

Post a Comment