सिरसा। स्व. श्री बजीर चंद चावला की प्रथम पुण्यतिथि पर आंखों का विशाल नि:शुल्क कैम्प श्री राम हंस चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा डिंग मंडी में १३ नवम्बर को लगाया जाएगा। यह जानकारी श्री राम हंस चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चंद चावला ने देते हुए बताया कि स्व. बजीर चंद चावला की प्रथम पुण्य तिथि पर आंखों की जांच का विशाल नि:शुल्क कैम्प डिंग मंडी में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आने वाले मरीजों की नि:शुल्क आंखों की जांच की जाएगी व उसके पश्चात आप्रेशन व दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यगण व डिंग मंडी के गणमान्य लोग इस कैम्प में शिरकत करेंगे।
No comments:
Post a Comment