BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 12 November 2011

मुन्ना भाई तैयार करने वाला काबू

सिरसा।  छात्रों को झांसे में रखकर परीक्षा पास करवाने वाले इंस्टीच्यूट संचालक को पुलिस ने काबू कर आज ड्यूटी मैजिस्टे्रेट के समक्ष पेश किया। मैजिस्ट्रेट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए।
    मिली जानकारी के अनुसार भाई कन्हैया पार्क के सामने सार्इं इंस्टीच्यूट नामक संस्थान है। संस्थान का संचालक सीताराम छात्रों को शर्तिया पास करवाने का दावा कर रुपये ऐंठता था। बाजेकां निवासी सुनील कुमार ने सीताराम के खिलाफ शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। सुनील के अनुसार सीताराम मोहाली कोंसिल एज्यूकेशन बोर्ड के आधार पर छात्रों को डिग्री दिलवाता था। वास्तविकता यह है कि इस नाम से कोई भी बोर्ड नहीं है। खंड एवं शिक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त वर्मा ने बताया कि इंस्टीच्यूट के संचालक सीताराम के पास अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं था। बिना किसी प्रमाण पत्र के संस्थान चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि गत दिवस पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त संस्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा चल रही है। शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल ने टीम का गठन कर संस्थान पर दबिश दी और संचालक सीताराम को धर-दबौचा। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज डयूटी मैजिस्ट्रेट सुधीर परमार की अदालत में पेश किया गया। आरोपी को जिला कारागार भेजे जाने के आदेश दिए।

No comments:

Post a Comment