BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 17 November 2011

पैलेस संचालक को दी जान से मारने की धमकी

सिरसा। डबवाली रोड स्थित रचना पैलेस के संचालक पर गत रात्रि सगाई समारोह के दौरान गोली चलाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार डबवाली रोड स्थित रचना पैलेस में गत रात्रि सगाई समारोह चल रहा था। कार्यक्रम में किसी बात को लेकर अनमोल नामक युवक की पैलेस संचालक मिलख राज के साथ तनातनी हो गई। तैश में आए अनमोल ने हवाई फायर कर दिए। यही नहीं, अनमोल व उसके साथियों ने मिलखराज को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment