BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 17 November 2011

लाला लाजपतराय की प्रतिमा स्थापित के लिए नई सुबह संस्था के सदस्य मिले जिला उपायुक्त से

नाथूसरी चोपटा। शहर के किसी चौक में अमर शहीद लाला लाजपतराय की प्रतिमा स्थापित करने के विषय को लेकर प्रदेश की सामाजिक संस्था नई सुबह के सदस्यों ने आज सिरसा के उपायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मा. सुबेसिह चाहरवाला ने बताया कि जिला उपायुक्त समीरपाल सरो ने लाला लाजपतराय की प्रतिमा के स्थापित करने के लिए संस्था के सदस्यों को बधाई देते हुए स्थान नियुक्ति के लिए ज्ञापन को एस.डी.एम. व नगर परिषद् कार्यालय को फारर्वड कर कर दिया है। चाहरवाला ने बताया कि बीते दिनों उन्होनें संस्था की बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से शहर में अमर शहीद लाला लाजपतराय की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। वहीं उन्होंने लाला जी की प्रतिमा के लिए सिरसा के बरनाला रोड़ के पंचायत भवन के पास स्थित हुड्डा (हाऊसिंग बोर्ड) चौक को उचित स्थान नियुक्त किया था जिसकी मंजूरी के लिए जिला प्रशासन से मिलने की बात कही गई थी। नई सुबह के प्रदेशाध्यक्ष ने उपायुक्त को दिये ज्ञापन में लाला लाजपतराय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में अमर शहीद लाला लाजपतराय जी का अमुल्य व ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने अंग्रेजों व अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करते हुए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। प्रदेशाध्यक्ष मा. सुबेसिंह ने कहा कि शहर में लाला जी की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है जिसकी वजह से संस्था ने शहर के किसी चौक पर लाला जी की प्रतिमा को स्थापित करने का निर्णय लिया है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संस्था शहर के विभिन्न चौकों पर मौजूद अमर शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से कर रही है। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने गये संस्था के सदस्यों महासचिव डॉ. राजकुमार निजात, उपप्रधान गुरवेजसिंह ढिल्लों, सलाहकार मानसिंह गोदारा, सरपंच विक्रमजीत ने बताया कि संस्था की इस पहल के लिए वे जिला प्रशासन व शहर के समाजसेवियों का सहयोग लेंगे।

No comments:

Post a Comment