BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 12 November 2011

सीएम हुड्डा ने बढाया खिलाडिय़ों का मान- भूपेश मेहता

सिरसा। डिंगमंडी स्थित एमडीएवी स्कूल में आज युवा इंडिया कल्ब के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान व हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्राज दहिया थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने खेल और खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान और प्रोत्साहन दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आज हरियाणा खेलों की हब बन गया है तथा प्रदेश के खिलाडिय़ों की विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनी है। श्री मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है वहीं खिलाडिय़ों को भत्ता व अन्य सुविधाएं देकर उनका मान बढाया है। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा जिला में केंद्रीय खेलमंत्री अजय माकन, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के प्रयासों स्वरूप हॉकी, फुटबाल व सामान्य खेलों की नर्सरियां स्थापित हुई है, जिससे अनेक ख्ेाल प्रतिभाएं निकल कर सामने आई है। इस अवसरपर उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा तन और मन दोनो स्वस्थ्य होते है तथा वर्तमान में खेल बेहतर रोजगार व आय के साधन बनकर उभर रहे है। इस मौके पर उन्होंने खेल आयोजकों को 7100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर मा. कवरसैन आर्य, राजकुमार ढींगडा, शंटी ग्रोवर, रवि मेहता, विनोद भाटिया, निजी सचिव प्रेम सैनी, पवन सिंगला, राजपाल भूरिया, इंडिया कल्ब के प्रधान परसेन जेवलिया, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पूनिया, रोहताश पीटीआई, विनोद पचार, पृथ्वीराज, राकेश फुटेला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी, दौड़ इत्यादि खेलों में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment