BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 26 November 2011

सिरसा: जहां चल रही है समांतर परिवहन सेवा

सिरसा।  परिवहन विभाग की अनदेखी या विभाग के भ्रष्टतंत्र की सांठगांठ बदौलत जिला भर में अवैध वाहन धडल्ले से दौड रहे है, जिसके चलते राज्य परिवहन को लाखों रूपये का चूना प्रतिदिन लग रहा है। परिवहन विभाग का दावा है कि अवैध वाहनों पर शिकंजा समय-समय पर कसा जाता है, मगर फिर भी समांतर परिवहन सेवा का बेरोकटोक चलना कई संदेह उत्पन्न करता है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि अवैध वाहन चालक मोबाईल से रूट की जानकारी लेते है, मगर विभागीय तंत्र पहले ही सूचित कर देता है कि अमुक साईड पर चैकिंग होगी। सिरसा के पुलिस कप्तान यातायात, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर काफी सक्रिय है, मगर विभिन्न-विभिन्न पुलिस नाकों से भरे अवैध वाहन पुलिसिया तंत्र को नजर नहीं आते, जबकि अवैध वाहनों में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है। सिरसा के सांगवान चौक से डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां, बेगू रोड़ से जमाल व चोपटा, बस स्टैंड के करीब फतेहाबाद के लिए अवैध वाहन दिन भर धड़ल्ले से चलते हैं। परिवहन विभाग का भ्रष्ट तंत्र चालान करते है, मगर चालान की राशि सरकारी खजाने में जमा न होकर  विभागीय अधिकारी की जेब में चली जाती है, क्योंकि चालान बुक ही फर्जी होती है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक चालू वर्ष में 117 वाहनों के चालान तथा डेढ़ दर्जन वाहन जब्त किए गए, मगर इनसे कितना जुर्माना वसूल किया गया, पूछने पर यातायात प्रबंधक महावीर बिश्रोई ने कहा कि आरटीआई मांग लो, सारी जानकारी मिल जाएगी। (प्रेसवार्ता)

No comments:

Post a Comment