BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday 21 November 2011

महापंचायत ने लिया रतिया में प्रदर्शन का फैसला

देसूजोधा हत्याकांड में आरोपियों को क्लीनचिट देने का मामला
सिरसा। देसूजोधा के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने के विरोध में आज 12 गांवों की महापंचायत गुरुद्वारा साहिब में हुई। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 नवंबर को रतिया में प्रदर्शन किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व गांव देसूजोधा में दर्शन सिंह और उसके छोटे भाई कौर सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र वकील सिंह ने लुधियाना के राजबीर सिंह, उसकी पत्नी कर्मवीर व एक अन्य रिश्तेदार सुखजीत सिंह निवासी सुक्खाखेड़ा पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा जांच में आरोपियों को क्लीन चिट दी गई। तदोपरांत यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। आठ बार हो चुकी जांच में उक्त तीनों आरोपी निर्दोश पाए गए। विभागीय टीम ने तीनों ने गत दिवस दोहरे हत्याकांड में क्लीनचिट दे दी। इसी बात से पीडि़त पक्ष में रोष फैल गया। गत दिवस विभागीय टीम द्वारा आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर आज महापंचायत किए जाने का निर्णय लिया गया था। गुरुद्वारा में मलकीत सिंह के नेतृत्व में दर्जनभर गांव के लोग एकत्रित हुए। महापंचायत ने निर्णय लिया कि रतिया में सीएम की उपस्थिति में उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment