सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान फूलचन्द मुलाना ने रानियां रोड स्थित कांडा के कैम्प कार्यालय में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि रतिया और आदमपुर के दोनों उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। मुलाना ने कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वे इन दोनों उपचुनावों में कड़ी मेहनत करेें और कांग्रेस पार्टी की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। मुलाना ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसके कर्मठ कार्यकत्र्ता और श्रीमती सोनिया गांधी का कुशल मार्ग दर्शन है। कैम्प कार्यालय पहुंचने पर कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष फुलचन्द मुलाना का हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने भव्य स्वागत किया और कहा कि वे पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ आदमपुर और रतिया दोनों विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने यह अनुभव किया है कि अब इन दोनों विधान सभा क्षेत्रों के मतदाता भ्र्रामक प्रचार करनी वाली विपक्षी पार्टी के झांसे में नहीं आएगें। कांडा ने कहा कि रतिया नगरपालिका के उप-प्रधान व ऑटो मार्किट के प्रधान जसपाल सिंह लाली सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने विपक्षी दलों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों में आस्था जताई है। कार्यकत्र्ताओं और मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इन दोनों उप-चुनावों से कांग्रेस प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर फूलचन्द मुलाना ने कैम्प कार्यालय का अवलोकन किया और कार्यकत्र्ताओं का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर पार्षद गुरनाम सिंह, विजय साहुवाला, अमन सर्राफ, महेश चन्द्र, अनिल कुमार, भूपेश गोयल, पृथ्वीराज भाटिया,पार्षद अंग्रेज बठला, राज मेहता सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment