सिरसा। वरिष्ठ नागरिक संस्था 'सुनहरी शाम' द्वारा सेठ रामनिवास सिंघाची की स्मृति में गत दिवस दृष्टिहीन बच्चों की स्कूल 'प्रयास' में 35 दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं को गर्म स्वैटर एवं रजाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी कैलाश सिघांची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संस्था के प्रधान एवं प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० ओ.पी. चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था के सभी लोग यहां अपना प्रेम बांटने आए हैं। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीनता को अभिशाप नहीं समझना चाहिए जबकि ईश्वर जब किसी व्यक्ति को एक इन्द्री कम प्रदान करते हंै तो उसके बदले में उसे अन्य गुण भी उपहार स्वरूप देेते हंै। बस उसे पहचानकर ही आगे बढऩा जिन्दगी का नाम है। उन्होंने कहा कि हेलन केलर, जॉन मिल्टन, लुईस बरेली, रूजवल्ट, सूरदास, टेम्पटन, स्टीवन वांडर जैसी अनेक विश्व प्रसिद्ध हस्तियों ने अंधे होने पर भी अपनी उस विशेष योग्यता को पहचानकर अपना ऊंचा स्थान बनाया। समारोह में दृष्टिहीन बच्चों ने सुन्दर गीतों का प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान कस्तूरी छाबड़ा, रमेश जिंदगर, योगराज, आर.के. शर्मा, भगवान दास तथा राधेश्याम शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में स्कूल के प्राचार्य सूरज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment