BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday, 15 November 2011

करोड़ों की देनदारी छोड़ फर्म फुर्र

सिरसा। अनाज मंडी में पिछले लंबे समय से व्यापार कर रही एक फर्म गत रात्रि करोड़ों रुपये की देनदारियां छोड़ फुर्र हो गई। लोगों ने आज सुबह दुकान पर ताला जड़ा देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में मै. नवीन कुमार प्रवीण कुमार नाम की फर्म आढ़त का कारोबार करती थी। उक्त फर्म ने अनाज मंडी में कई व्यापारियों और कारोबारियों से पैसा उधार ले रखा था। इसके साथ-साथ किसानों की भी काफी देनदारी बकाया थी। आज सुबह फर्म पर ताला लटका देख लोगों को समझते देर नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार इस फर्म पर करीब 7 करोड़ का बकाया है।

No comments:

Post a Comment