BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 17 November 2011

रतिया की जनता विकास के नाम पर लगाएगी मोहर: भूपेश मेहता

रतिया। हरियाणा खेत मजदूर कांगे्रस के प्रांतीय सचिव एवं कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने अपने साथियों के साथ रतिया के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र के लोग इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजने की पूरी तैयारियां कर चुके है तथा विपक्षी दलों के बहकावे में आने वाले नही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में रतिया में रिकार्ड विकास हुआ है, जिसका लाभ यहां के आम आदमी, किसान, युवा, मजदूर, महिला, व्यापारी सभी वर्गों को मिला है। श्री मेहता ने कहा कि सांसद डा. अशोक तंवर ने अपने फंड में से एक चौथाई खर्च रतिया के विकास पर किया है। उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह के विजयी होने से रतिया विकास के क्षेत्र में और अग्रणी बनेगा। इस अवसर पर उनके साथ गुरमेल सिंह, पवन सिंगला, धर्मवीर, निजी सचिव प्रेम सैनी, औमप्रकाश एंथोनी, रामदास बजाज, रमेश गोयल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment