सिरसा। शहर में शराब के अवैध अहाते, अतिक्रमण हटाओ तथा यातायात व्यवस्था के अभियान में जुटी पुलिस की नजर आज मनचलों पर पड़ी। पुलिस ने मोहता मार्किट स्थित कन्या विद्यालय के निकट तीन युवकों को काबू किया। तीनों की जमकर छित्तर परेड की गई। यही नहीं पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के मोटरसाइकिलों के चालान भी काटे।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव द्वारा जारी किए गए निर्देशों के आधार पर जिला पुलिस सतर्क हो गई है। इसी संदर्भ में आज शहर थाना प्रभारी सुरेश पाल क्षेत्र में गश्त पर थे। शहर थाना से बाहर निकलते ही वे पुलिस टीम सहित मोहता मार्केट स्थित कन्या विद्यालय के निकट पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय के आस-पास बाइक सवार युवकों को दबोचना शुरू किया। पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को काबू किया। पुलिस टीम को देख युवक हड़बड़ा गए। कड़ी पूछताछ में उन्होंने विद्यालय के निकट आवारागर्दी करने की बात स्वीकार की। थाना अधिकारी ने युक्त युवकों की धुनाई की और दस्तावेज पूरे न होने के कारण बाइक का चालान कर दिया। जब इस संदर्भ में पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बाइक सवारों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अधिकतर युवक आवारागर्दी के साथ-साथ आपराधिक वारदातों को भी अंजाम देते हैं। ऐसे में समय रहते पुलिस सतर्क रहेगी तो घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
No comments:
Post a Comment