सिरसा। स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में आज एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कालेज की एनएसएस शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कैंप का उदघाटन डा0 जितेन्द्र सिंह ने किया। कैंप के दौरान स्वयंसेवको को ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित पर्यावरण क्षति के बारे अवगत कराया गया। डा0 जितेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्वता बताते हुए कहा कि एनएसएस से जुडऩा देश व समाज सेवा से सीधे जुडऩा है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इस शिक्षा सत्र में सभी स्वयंसेवक एनएसएस यूनिट को नई उचार्इंयों पर ले जाएंगे। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में सफाई की। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के प्राचार्य डा0 सिंगला ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक छात्र में समाज सेवा व देश भक्ति की भावना होनी चाहिए जिसके लिए एनएसएस एक उपयुक्त पटल है। एनएसएस प्रभारी जगतार सिंह ने आशा व्यक्त की कि एनएसएस स्वयंसेवकों नेे आज के कैंप से जो पर्यावरण एवं ग्लोबल वार्मिंग संबंधी ज्ञान प्राप्त किया है, उसे वे देशहित में उजागर करेंगे। इस कैंप के दौरान कालेज की एनएसएस शाखा के सदस्य मिस पारूल, नरेश, रामअवतार इत्यादि के साथ सभी स्टाफ सदस्य एवं गैरशिक्षक उपस्थित हुए तत्पश्चात सभी ने जलपान ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment