BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Monday, 21 November 2011

रेलवे स्टेशन से मिले लापता बच्चे

सिरसा। विगत 17 नंवबर को गांव ख्योवाली से लापता हुए 3 बच्चों को आज प्रात: रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बरामद कर लिया। तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि  विगत 17 नवंबर को ख्योवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र रवि उर्फ रिशू, संदीप व विकास उर्फ कालू एकाएक लापता हो गए थे। आज प्रात: तीनों बच्चों को लोगों ने रेलवे स्टेशन पर देखा। राजकीय रेलवे पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने तीनों बच्चों को काबू किया और पूछताछ की। तीनों ने स्वीकार किया कि वे विगत 17 नवंबर से अपने गांव ख्योवाली से भागे हुए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने ओढां पुलिस से संपर्क कर तीनों बच्चे उनके सुपुर्द कर दिए। ओढां पुलिस ने बच्चों के परिजनों को सूचित किया। परिजन थाने पहुंचे और बच्चे उन्हें सौंप दिए गए।

No comments:

Post a Comment