BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 11 November 2011

रोडवेज चालक को पीट-पीट कर किया बेसुध


सिरसा। डबवाली रोड स्थित सांगवान चौक पर दर्जनभर युवकों ने आज दोपहर हरियाणा रोडवेज बस के चालक की बुरी तरह धुनाई कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सड़क के बीचों-बीच बस के खड़े रहने से लोगों को जाम से रू-ब-रू होना पड़ा। खास बात यह है कि करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा लेकिन सूचना के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बस चालक बस में ही बेसुध पड़ा रहा  और परिचालक मदद के लिए इधर-उधर फोन कर गुहार लगाता रहा। बाद में परिचालक ने लोगों के सहयोग से बेसुध चालक को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
    मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर दिल्ली से गंगानगर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर 57, 3070)सांगवान चौक पर सवारियां चढ़ाने के लिए रुकी। इसी दौरान बस में करीब दर्जन भर युवक सवार हुए और चालक जयवेंद्र के साथ मारपीट करने लगे। उक्त युवकों ने जयवेंद्र की इस कदर धुनाई की कि वह मरणासन्न हो गया। परिचालक अमरनाथ ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। चालक को बेसुध अवस्था में छोड़ हमलावर फरार हो गए। परिचालक अमरनाथ ने उक्त युवकों के पन्नीवाला मोटा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र होने की संभावना जताई है। अमरनाथ के अनुसार वे प्रतिदिन इस रूट पर बस लेकर जाते हैं। लंबा रूट होने के कारण वे बस पन्नीवाला मोटा इंजीनियरिंग कॉलेज स्टैंड पर नहीं रोकते। कई बार कॉलेज के विद्यार्थियों ने बस को रोकने की कोशिश की है। अमरनाथ ने आशंका जताई कि इसी बात से क्षुब्ध उक्त कॉलेज के विद्यार्थियों ने ही जयवेंद्र को बुरी तरह पीटा है।  करीब एक घंटे तक चालक जयवेंद्र बस में ही बेसुध पड़ा रहा। परिचालक के अनुसार पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी करीब एक घंटे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। बस के बीचोंबीच खड़े होने के कारण मार्ग जाम हो गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

No comments:

Post a Comment