सिरसा। हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर राज्यस्तरीय प्रदर्शन की कड़ी में आज जिला के सैकड़ों कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान जेपी पांडे ने कहा कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत्त अतिथि अध्यापकों व एज्यूसेट चौकीदारों को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। सरकार की कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा को भी अमली जामा नहीं पहनाया गया। उन्होंने कहा कि एज्यूसेट चौकीदारों को विगत 10 वर्षों से मात्र एक हजार रुपये वेतन मिल रहा है, जोकि आग उगलती महंगाई में ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जिला प्रधान मंदर सिंह कहा कि शिक्षा विभाग की मिलीभगत के चलते ही निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत निर्धन विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है।
No comments:
Post a Comment