सिरसा। रोटरी क्लब का मानवता तथा सामाजिक समृद्धि का संदेश 212 देशों के 12 लाख 20 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचा हुआ है इनमें से 1 लाख 10 हजार लोग केवल भारतीय हैं जिन्हें रोटेरियन होने का गर्व है। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3090 के गर्वनर रोटेरियन अमजद अली ने सिरसा रोटरी क्लब की ऑफिशियल विजिट के दौरान क्लब सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि रोटरी के दो मकसद हैं एक सामाजिक दायरे में वृद्धि करना तथा मानवता की सेवा करना विश्व भर में जहां कहीं भी रोटेरियन लोग यात्रा करते हैं उन्हें लगभग हर जगह पर रोटरी के सदस्य सेवा भावना के लिए तत्पर मिलते हैं। कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि कोई व्यक्ति अनजान जगह पहुंच गया है। अमजद अली ने कहा कि इसके साथ रोटरी का विश्व स्तरीय मिशन पोलियो उन्मूलन है। रोटरी के प्रयासों से भारत में एक मामले को छोड़कर कोई नया मामला पोलियो से जुडा हुआ नहीं है साथ ही रोटरी से जुडे हुए लोग खूब चैरेटी करते हैं। रोटरी क्लब सिरसा ने पिछले कुछ समय में समाज सेवा में अलग पहचान बनाई है। अकेले इस वर्ष छह बच्चों को शिक्षा के लिए गोद लिया गया है और पौधा रोपण का अभियान तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक दिन में करीबन तीन सिलेंडर ऑक्सीजन ग्रहण करता है और एक पेड़ दिन में तीन सिलेंडर ऑक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से का एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। रोटरी क्लब सिरसा के प्रधान सुरेश गर्ग तथा सचिव शंकर बसंल ने क्लब की उपलब्धियों व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों का स्वागत तथा प्रभावशाली मंच संचालन डा. केके राय वालिया ने किया। कार्यक्रम के मेजबान राजीव गर्ग तथा भूषण गर्ग ने अपनी श्रेष्ठ मेजबानी का परिचय दिया। कार्यक्रम में भूषण गर्ग का जन्मदिन भी मनाया गया। रोटरी के डिस्ट्रिक सचिव मोहम्मद रफीक, पूर्व सीएमओ डा. नरेंद्र चौधरी, नरेश मलिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे तथा सहायक डिस्ट्रिक गवर्नर देवेंद्र बंसल ने अतिथियों का सम्मान करने की भूमिका निभाई। इस अवसर पर नरेश जिंदल, बीडी वर्मा, राजू गर्ग, संजय अग्रवाल, भीम सिंगला, डा. बीडी ग्रोवर, डा. सुरेश मित्रा, डा. सतीश बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment