BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday 22 November 2011

एसपी ने दिलवाई शपथ

सिरसा। पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक केन्द्र में आज जिला पुलिस की तरफ से कौमी एकता व सद्भावना दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव समेत डीएसपी डिटेक्टिव पूर्णचंद पंवार व जिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थितजनों को कौमी एकता व सद्भावना दिवस पर देश की एकता व अखण्डता को कायम रखने की शपथ दिलाई गई। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव ने कहा कि हमें धर्म, भाषा, जात-पात व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म व मजहब, भाषा व संस्कृति आपस में वैर रखना नहीं सिखाता। उन्होंने कहा कि भगवान ने सबको एक बनाया है और अगर हम जाति बंधनों में बंधेगें तो हमारी सोच छोटी हो जाएगी। इसलिए हम सब भारतीय हैं और हमें देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में काम करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment