BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday 23 November 2011

अमरीकी निदेशक का जेसीडी विद्यापीठ में आगमन



सिरसा। जननायक चौधरी देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज में 'अन्तर्राष्ट्रीय चयन व प्रवेश प्रक्रिया' विषय पर विस्तार भाषण का आयोजन किया गया, जिसमें वाशिंगटन अमेरिका से टाकोमा कम्युनिटी कॉलेज के कार्यक्रम निदेशक जेम्स न्यूमैन बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए। उन्होंने सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश व चयन प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जेम्स न्यूमैन ने बड़े ही सरल शब्दों में विदेशों में प्रवेश, रहने की व्यवस्था, कक्षा का वातावरण, पढ़ाई का माहौल, अंतर्राष्ट्रीय छात्र संस्थाएं, प्रवेश शुल्क इत्यादि छात्रों की समस्याओं की भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को टैकोमा कम्युनिटी कॉलेज के बारे में भी बताया। इस अवसर पर एक प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के पश्चात् विदेशों में प्रवेश प्राप्त करके अपना कैरियर बनाने की अनेकों जानकारियां प्रदान की। जेसीडी विद्यापीठ के वातावरण व प्रांगण की सहृदय से प्रशंसा करते हुए विदेशी मेहमान ने कहा कि यहां का माहौल शिक्षा के लिए सटीक है। उन्होंने विद्यापीठ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विदेशी मेहमान को जेसीडी विद्यापीठ के प्रबन्ध निदेशक डा. शमीम शर्मा के द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गुरचरण दास, मुख्य संयोजक व सलाहकार डा. एन.एस. भाल, डी.टी.पी.ओ. डा. राममूर्ति गोयल आदि भी उपस्थित थे। इस मौके पर अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment