रतिया। मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याना तथा हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव एवं कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व वार्डों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की । जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीपीएस विनोद भ्याना ने कहा कि रतिया में जितना विकास 30 वर्षों में नही हुआ उससे कहीं अधिक विकास चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार में हुआ है तथा विकास का यह दौर आने वाले समय में भी यूं ही जारी रहेगा। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में रतिया की जनता से कुछ गलती हुई थी परंतु इस बार रतियावासी उस गलती को सुधारने का मन बना चुके है तथा मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह ईमानदार व निष्पक्ष उम्मीदवार है तथा मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर की विकासकारी नीतियों के चलते रतियावासी उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता विकास को चुनने का मन बना चुकी है तथा जरनैल सिंह के विजयी होने के बाद रतिया में विकास और अधिक गति पकड़ेगा। श्री मेहता ने कहा कि रतियावासी सरकार में अपना योगदान दें क्योंकि विकास का ऐसा मौका बार बार नही आता। इस अवसर पर उनके साथ सतपाल मेहता ऐलनाबाद, रतिया नगरपालिका चैयरमेन मदन वधवा, गांव मढ के सरपंच, चैयरमैन हांसी नगरपालिका सुमन शर्मा, राजेश बागला, रिंका कक्कड़, विक्रम धींगड़ा, सतीश मेहता अलीकां, सुदेश तनेजा, अशोक कटारिया, मनोज चुघ, अनिल चुघ, राज वधवा, धर्मवीर, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment