BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 11 November 2011

चौटाला ने किए जैन मुनि के दर्शन

रतिया।  इनैलो सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला आज मण्डी रोड स्थित जैन स्थानक में जैन संत श्री सुमन मुनि जी महाराज के दर्शनो हेतू पहुंचे। इस अवसर पर एसएस जैन सभा ने चौटाला का स्वागत किया। श्री चौटाला ने इस अवसर पर जैन धर्म के कार्यो की सलांघा करते हुए उन्हे परोपकारी बताया और लोगों से आहवान किया कि जैन धर्म के भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा बताये दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। जैन संत श्री सुमन मुनि जी ने बीते पलों को याद करते हुए कहा कि वह 1962 से श्री चौटाला को जानते है। इस अवसर पर सभा के प्रधान अनिल जैन, उपप्रधान पदम जैन, प्रैस सचिव राजेन्द्र मितल, मदन जैन, प्रवीन जैन तथा अन्य सदस्यों ने श्री चौटाला को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रधान निशान सिंह, रमेश सिंगला, बिकर सिंह, जितेन्द्र अग्रवाल, विपिन गोयल आदि भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment