सिरसा। शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरणजीत सिंह मान ने कहा है कि लालकृष्ण अडवाणी की जनचेतना यात्रा का हरियाणा-पंजाब में आना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का दोनों प्रदेशों में भरपूर विरोध होना चाहिए तथा उनकी पार्टी अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। वे आज स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने में कांग्रेस और भाजपा दोनों एक हैं तथा भाजपा ने जहां सिखों पर जुल्म ढाए हैं वहीं कांग्रेस ने दूसरे अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया है। उन्होंने अडवाणी की निजी पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि इस पुस्तक में उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है कि ब्लू स्टार आप्रेशन इंदिरा गांधी ने नहीं आरएसएस ने किया है। मान ने कहा कि इसी पुस्तक में अडवाणी ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को दुष्ट बताया है जबकि वे पंजाब के सिखों के हीरो हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी पर अनेक बार सामूहिक हत्याओं का आरोप है। पिछली 1992 की रथ यात्रा के तुरंत बाद बावरी मस्जिद गिरी और दंगे में बहुत से लोग मारे गए। मान ने कहा कि आज फिर आडवाणी यात्रा लेकर निकल रहे हैं और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इसके परिणाम क्या होंगे। मान ने कहा कि पंजाब में भी जनचेतना यात्रा पहुंच रही है तथा पंजाब की सबसे भ्रष्ट सरकार के मुखिया बादल इस यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। इन हालात में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जनचेतना यात्रा का अर्थ समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा कि बादल के मंत्री विधायक सीबीआई जांच के दायरे में हैं औरी एनडीए का इतिहास बताता है कि शहीदों के कफन से भी कमीश्र खाया गया है। उन्होंने कहा कि सिखों को हमेशा से दबाया जा रहा है तथा पंजाबी को पूरा अधिकार नहीं मिल रहा। हरियाणा में पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा पूरी तरह से प्राप्त नहीं है। मान ने कहा कि यदि हरियाणा के लोग पंजाब के साथ मिलकर चले तो उन्हें संविधान के मुताबिक हर सुविधा अपने आप ही हासिल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि रतिया उपचुनाव में उनकी पार्टी की ओर से रणजीत सिंह काछवा उम्मीदवार होंगे तथा वे पंजाबी के मान सम्मान के नाम पर लोगों से वोट की अपील करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ गुरसेवक सिंह जवाहरके, जसकरण सिंह काहनसिंह वाला, बलकरण सिंह मानसा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment