BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday 26 November 2011

लार्ड शिवा कालेज के छात्र ने किया सिरसा को गोरान्वित

सिरसा। स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी की एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवक सुनीत सिंह जोकि बीफार्मेसी तृतीय वर्ष के छात्र हैं, दिल्ली व मनाली में आयोजित एनएसएस मेगा केंप 2011 से प्रशिक्षण प्राप्त कर कल लौट आए। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डा0 यशपाल सिंगला ने बताया कि एनएसएस मेगा केंप 2011 का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने दिनांक 13 नवम्बर से 24 नवम्बर 2011 तक किया। इस  कैंप में 7 दिन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया एवं 4 दिन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीटयूट आफ माउंटेनियरिंग एवं अलाईड स्पोटर्स, मनाली द्वारा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया। इस कैंप में पूरे भारत से 400 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें हरियाणा से चयनित 6 उम्मीदवारों में से सुनीत सिंह एक है। सुनीत सिहं ने बताया कि मेगा कैंप 2011 में चयनित होना मेरे लिए एवं मेरे महाविद्यालय के लिए एक गौरव का विषय है। इस कैंप में सभी प्रतिभागियों को पर्वतारोहण के लिए कठिन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को लेना मुझे हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता रहेगा। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर  जगतार सिंह चौहान ने बताया कि हम समय-समय पर बीफार्मेसी के स्वयंसेवकों को ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में भेजते रहते हैं जिससे उनके व्यक्तिव का सम्पूर्ण विकास होता है। संस्था के चेयरमेन चौ. साहिब राम गोदारा, महासचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट एवं महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई की इस उपलब्धि पर सुनीत सिंह, प्राचार्य, एनएसएस प्रभारी, एनएसएस सलाहकार समिति के सभी सदस्यों डा. जितेन्द्र सिंह, मिस पारूल ग्रोवर, नरेश  एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment