सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा ने जारी ब्यान में कहा कि हरियाणा कान्फैड के चेयरमैन व व्यापार मंडल प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के प्रयासों से हरियाणा के मुख्यमन्त्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कपास पर मार्केट फीस जो 4 प्रतिशत थी। उसे घटाकर 1.6 प्रतिशत करने पर प्रदेश के व्यापारी व किसानों में खुशी की लहर है। मार्केट फीस कम करने पर हरियाणा के मुख्यमन्त्री चौ. भूपेन्द सिंह हुड्डा व हरियाणा कान्फैड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग का आभार प्रकट करते है। कपास पर मार्केट फीस कम करने से प्रदेश के किसान व व्यापारी को इस से बहुत बढ़ा लाभ मिलेगा और प्रदेश में कपास की पैदावार व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment