रतिया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि रतिया और आदमपुर दोनों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय का परचम फहराएगें। कांडा ने यह बात रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से काग्रेंस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील करते हुए कही। कांडा ने कहा कि रतिया की जनता ने यदि जरनैल सिंह को अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा तो इससे क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेगें, क्योंकि स्वच्छ छवि के धनी जरनैल सिंह क्षेत्र की समस्याओं से भली-भाँति अवगत है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंंह हुड्डा भी सभी क्षेत्रों का समग्र विकास कर रहे हैं। अब यदि रतिया के मतदाताओं ने दो वर्ष पहले वाली गलती न दोहराई तो इस क्षेत्र का प्रतिनिधि सरकार में शामिल होकर रतिया के विकास के लिए अधिक से अधिक बजट लाने में सफल होगा। इस अवसर पर सिरसा के नगर पार्षद गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह और महेंद्र सेठी के प्रयासो से अनेक लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी को सफल बनाने का वायदा किया। इस अवसर पर सरदार बलवंत सिंह सग्गू, मंजीत कौर, अमरजीत कौर, पंडित कमल शर्मा, मोती सैनी, नीतिन सेठी, जय सिंह चेयरमैन, तरसेम गोयल, मक्खन सिंह ख्योवाली, भूपेश गोयल, उमेश अरोड़ा, सूरत सैनी, गुरदयाल सैनी, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू, डा. रछपाल सिंह, राजेंद्र पप्पु सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क अभियान में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment