BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday 15 November 2011

चला पीला पंजा

सिरसा। रानियां रोड को फोर लेन बनाने की कवायद के तहत आज सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। एक बारगी दुकानदारों द्वारा विरोध के स्वर उठाए गए लेकिन जल्दी ही मामला शांत हो गया। ज्ञातव्य हो कि रानियां रोड को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने आसपास की दुकानों को तोड़े जाने का नोटिस काफी समय पहले जारी किया था। आज जेसीबी मौके पर पहुंची तो दुकानदारों के हाथ-पांव फूल गए। बाद में प्रशासन ने दुकानदारों को सामान निकालने की मोहलत देते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया।

No comments:

Post a Comment