BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Tuesday 22 November 2011

आर-पार की लड़ाई के मूड में अध्यापक

सिरसा। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान फूल सिंह लोहानी ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोहानी ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां अपनाए हुए है। समय पर कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग के साथ भी यही घट रहा है। समाज के मार्गदर्शक होने के नाते अध्यापक राष्ट्र निर्माता भी हैं। सरकार इस वर्ग के साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि एलटीसी का भुगतान नहीं हो रहा, वहीं भविष्य की योजनाओं में बजट के आधार पर अध्यापक वर्ग को शामिल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में जो अध्यापक जेबीटी के आधार पर भर्ती हुए थे अभी तक उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अध्यापक वर्ग की सभी मांगों को माने और उन्हें न्याय दे। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे आर-पास की लड़ाई लडऩे को मजबूर होंगे। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, सुतंतर भारती, मुलख सिंह, रोहताश कुमार, भारत भूषण, दिनेश मलिक, सर्वकर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान धर्मेन्द्र ढांडा सहित अनेक अध्यापक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment