BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday 11 November 2011

कांडा ने करवाया गली निर्माण शुरू

सिरसा।  हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रीत नगर स्थित गली नम्बर 10 के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहे गलिवासियों ने गोबिंद कांडा का गली में पहुंचने पर स्वागत किया और गृहराज्य मंत्री गोपाला कांडा द्वारा गली के निर्माण की मांग पूरी करने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर काण्डा ने प्रीत नगर का दौरा कर लोगों का कुशलक्षेम जाना और सफाई व स्ट्रीट लाइटों की समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। काण्डा ने कहा कि पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट्स के लिए बजट मंजूर हो चुका है तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन अनेक कदम उठा रहा है। इस अवसर पर सूरत सैनी, मनोहर लुथरा, पं. कमल शर्मा, तरसेम गोयल, जय सिंह चेयरमैन, राजेंद्र मकानी, नरेंद्र सर्राफ, श्याम भारती, भूपेश गोयल, नरेंद्र कटारिया, हरफु ल शर्मा, ओम डावला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment