BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Friday, 11 November 2011

संस्कारयुक्त पीढ़ी बनाएगी देश को खुशहाल : होशियारी

सिरसा।  संस्कार युक्त स्वस्थ पीढ़ी से ही राज्य और देश खुशहाल तथा समृद्घशाली बनेगा। प्रदेश में आज अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं। खेल में एक जीतता व एक हारता है लेकिन खेल में अनुशासन के साथ जीत की भावना जरुरी है। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बरनाला रोड पर स्थित सिरसा स्पोट्र्स कराटे एकेडमी पर खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए कही। इस मौके पर संजय शर्मा, विक्की अटवाल, राकेश वाल्मीकि, ओम प्रकाश छापौला, सरपंच सीताराम गुज्जर, सूरज सिंह भी मौजूद थे। एकेडमी के कोच सोमवीर पुवार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शर्मा द्वारा सम्मानित होने वाले कराटे खिलाड़ी एकेडमी के सदस्य हैं तथा हाल ही सिरसा के इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई 7वीं ओपन जिला कराटे चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से सूरज, दीपक, अमित सैनी, अक्षय, मो. दानीश, रोहित, मनीष परिहार व शमशेर ने स्वर्ण पदक, दीपक, सुरजीत, रजत व जसप्रीत ने रजत पदक तथा आशीष, मुकेश, मनीष, अजय सैनी व मनीष शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। वे पिछले दो साल से यहां एकेडमी चला रहे हैं जिसमें कई खिलाड़ी सिरसा का नाम देश-प्रदेश में चमका चुकें हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने खिलाडिय़ों द्वारा दिखाए गए कराटे प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि खेल जगत में हरियाणा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। चाहे बात ओलंपिक व राष्ट्रमंडल खेलों की हो या फिर एशियाड खेलों की, हरियाणा के खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाडिय़ों की गिनती विश्व के महान खिलाडिय़ों के साथ हो रही है।  प्रदेश सरकार जहां खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है वहीं उभरते हुए खिलाडिय़ों को खेल स्टेडियम व अन्य सुविधायें भी मुहैया करवा रही है।

No comments:

Post a Comment