BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 17 November 2011

चेतन्या ने जीता गोल्ड

सिरसा। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा नोर्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाई गई जिसमें सिरसा टीम के खिलाड़ी चेतन्या मोंहता ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए बैडङ्क्षमटन कोच हरीश शर्मा ने बताया कि लुधियाना में 13-14 नवंबर को ओपन बैडङ्क्षमंटन टूर्नामेंट करवाया गया था जिसमें हरियाणा की ओर से सिरसा के खिलाड़ी चेतन्या मोंहता ने भाग लिया था। फाईनल मैच में लुधियाना के खिलाड़ी को हराकर चेतन्या ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और जम्मू व कश्मीर राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि चेतन्या को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया इसके अलावा आयोजकों द्वारा एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व 2 हजार रूपये बतौर ईनाम दिए गए। विजेता खिलाड़ी चेतन्या ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता नकुल मोंहता व परिवार के साथ-साथ कोच हरीश शर्मा को दिया है। कोच हरीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चेतन्या मोंहता टूर्नामेंट में जीत के बाद छत्तीसगढ़, रायपुर में 23 से 27 दिसंबर तक अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा आयोजित होने जा रही नेशनल बैडङ्क्षमटन चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment