सिरसा। गांव हंजीरा के निकट ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नहराना निवासी कृष्ण बेनीवाल गत सायं बाइक पर सवार होकर अपने खेत हंजीरा गया हुआ था। वापिस लौटते समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बेनीवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का अंत परीक्षण करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है।
No comments:
Post a Comment