BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday, 24 November 2011

इनेलो को समर्थन देने वाले आजाद प्रत्याशी पर हमला

फतेहाबाद। रतिया विधानसभा क्षेत्र से बीते दिन इनेलो प्रत्याशी को अपना समर्थन देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामसिंह भगत पर आज तड़के कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल उसे जान से मारने की धमकी दी। इस बाबत रामभगत ने अपने समर्थकों के साथ आज फतेहाबाद के जिला पुलिस कप्तान सतेन्द्र गुप्ता के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया और सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की। पुलिस कप्तान को दिए शिकायत पत्र में रामभगत ने बताया कि आज तड़के वह मन्दिर परिसर सो रहा था तो करीब साढ़े 3 बजे कुछ अज्ञात हथियारबंद लोग गाड़ी में सवार होकर वहां आ पहुंचे। रामभगत के अनुसार हमलावरों ने उसे धमकी दी कि इनेलो प्रत्याशी को समर्थन देकर उसने अपनी जान को खतरे में डाला है, यदि उसने वोट मांगने और प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्र का दौरा करने की प्रक्रिया बंद नहीं की तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद हमलावर उसका मोबाइल छीन कर उसकी बैटरी निकाल कर साथ ले गए। रामभगत ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी जान को खतरे की बात ध्यान में रखते हुए उसे सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इस घटनाक्रम के पीछे रामभगत ने सत्तासीन कांग्रेस के नेताओं का हाथ होने की आशंका जताई है। इनेलो के जिला अध्यक्ष निशान सिंह कंबोज सहित पार्टी के अनेक नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हुड्डा सरकार रतिया में कांग्रेसा प्रत्याशी की जमानत जब्त होने की संभावनाओं को देखते हुए बौखला गई है और घटिया हथकंडों पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि अगर इनेलो के किसी कार्यकर्ता अथवा रामसिंह भगत के साथ किसी ने कोई घटिया हरकत की तो उसे रतिया की जनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी और ऐसे सरकारी दलालों को करारा सबक सीखाएगी।

No comments:

Post a Comment