सिरसा। जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में पहले दिन बेबी हैल्थ शो तथा थ्री टायर साईकिल रेस का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। हमें इनके स्वास्थ्य और शिक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में 130 बच्चों ने भाग लिया।थ्री टायर साइकिल रेस प्रतियोगिता के प्रथम समूह में सागरमणि हाई स्कूल के अभिषेक ने प्रथम स्थान तथा सावन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सरगम व हरकीरत ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में सतलुज पब्लिक स्कूल के यूगम ने प्रथम, निलक्ष व असमीता ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। बेबी हैल्थ शो के 0 से 1 वर्ष के समूह में जगजीत सिंह ने प्रथम स्थान, अधेश्वर ने द्वितीय तथा आयुष्मान ने तृतीय स्थान पाया। सानवी व सांझ ने सांत्वना पुरस्कार प्रापत किया। 1 से 2 वर्ष के समूह में सानवी ने प्रथम, प्रबल प्रताप सिंह व श्याम ने द्वितीय स्थान तथा पुनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि वंश ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 2 से 3 वर्ष के समूह में काव्या ने प्रथम, मन्नत ने द्वितीय, केशव ने तृतीय तथा अर्नव व अनमोल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
बेबी हैल्थ शो का परिणाम घोषित करने के लिए सामान्य अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जेएल खुराना की टीम में श्रीमती चंद्रकांता तथा श्रीमती वायलेट सहोता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।डा. जेएल खुराना ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि छह माह तक माता को चाहिए कि वह बच्चे को अपना दूध पिलाए क्योंकि बोतल के दूध से बच्चे को उल्टियां व दस्त लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि छह महीने के बाद बच्चे को जूस, दाल का पानी, उबले हुए आलू, केले आदि देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे बच्चे की खुराक भी बढ़ानी चाहिए। डा. खुराना ने कहा कि आज के इस बेबी हैल्थ शो में बच्चों का टीकाकरण रिकॉर्ड देखने से यह पता चलता है कि अब माताएं बहुत जागरूक हो चुकी है जिन्होंने समय-समय पर अपने बच्चों को सभी टीकें लगवाएं हैं। इससे सभी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। डा. खुराना ने यह भी बताया कि बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र आवश्यक लेना चाहिए।
उन्होंने माताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि बच्चों को हमेशा फास्ट फूड तथा बाहर की खाने-पीने की चीजों से दूर रखें तथा सर्दियों में बच्चों को ढककर रखें तथा जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो उसकी हर गतिविधि पर भी ध्यान दें जैसे साईकिल चलाना, खेलना। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह हर क्षेत्र में आगे लाना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आए अध्यापकों, बच्चों तथा अभिभावकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment