सिरसा। सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन जारी हड़ताल के कारण अस्पताल में विरानी छाई रही। गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर चिकित्सक दो दिवसीय हड़ताल पर थे। सिविल सर्जन दयानंद शर्मा का कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए वॉलैंटियर तैनात किए गए हैं। अगर किसी प्रकार की गंभीर समस्या आती है तो उसके लिए चिकित्सक अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। चिकित्सकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे मानने में आनाकानी कर रही है।
No comments:
Post a Comment