BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday, 9 November 2011

ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, चालक की मौत

सिरसा। गांव सावंत खेड़ा के निकट ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और सामान्य अस्पताल डबवाली पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुखपाल सिंह पुत्र ठाकर दास गत सायं गांव गंगा से ट्रैक्टर-ट्राली में नरमा लादकर डबवाली जा रहा था। गांव सावंतखेड़ा के निकट सुखपाल का ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो गया और पलट गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सुखनारायण ने बताया कि सुखपाल, राजकुमार बांसल के ट्रैक्टर पर बतौर चालक नियुक्त था। सहायक उपनिरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि सुख नारायण के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment