BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday, 9 November 2011

16 विद्यार्थियों को मिलेगी पी.एच.डी. की उपाधि

अनूप कुमार सैनी
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आर.पी. हुड्डा ने शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 16 विद्यार्थियों को पी.एच.डी. की उपाधि देने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि पी.एच.डी. उपाधि के पात्र घोषित किए गए अ यार्थियों में कुलबीर सिंह (गणित), राधा सोलंकी (पर्यावरण विभाग), प्रदीप (वाणिज्य) सुप्रिया दलाल एवं समरिधी (प्रबंधन विज्ञान), हेमंत (मनोविज्ञान), सोनिया (समाज शास्त्र), कृष्ण कुमार बंसल एवं कुमुद (शिक्षा), राजबीर सिंह एवं आशु संजीव निरंजन (विधि), अमरजीत, अनिता शर्मा, प्रतिभा, नीतू एवं मीनाक्षी हुड्डा (संस्कृत) हैं। गोपनीय शाखा ने इन 16 अ यार्थियों के पी.एच.डी. उपाधि संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

No comments:

Post a Comment