BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Wednesday, 9 November 2011

भूपेश मेहता ने नवाया गुरु समक्ष शीश

सिरसा। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता व उनके साथियों ने आज गुरूपर्व दिवस के पावन अवसर पर रानियां गेट स्थित गुरूद्वारा चिल्लासाहिब में पहुंचकर श्री गुरूग्रंथ साहिब को शीश नवाया तथा इस अवसर पर निकली पावन पालकी व नगर कीर्तन का स्वागत किया।
कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने जिलावासियों को गुरूपर्व की बधाइ्र्र देते हुए कहा कि आज का दिन अति पवित्र है, आज के दिन गुरूनानक देव जी महाराज ने अवतार धारण किया तथा लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा नगर अति पवित्र है जहां गुरूजी ने अपने पवित्र चरण टिकाए। इस अवसर पर श्री मेहता ने नगर कीर्तन व पालकी साहिब के दर्शन किए तथा नगर कीर्तन में शामिल लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता औमप्रकाश एंथोनी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजकुमार मेहता, पवन सिंगला, सुरजीत बेगू, गुरमेल सिंह, निजी सचिव प्रेम सैनी, धर्मवीर, रमेश गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment