BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Thursday 3 November 2011

'बीमार' अस्पताल का सरौं ने शुरू किया ईलाज

सिरसा। जिला के नवनियुक्त उपायुक्त समीर पाल सरौं आज दोपहर साढ़े 12 बजे सामान्य अस्पताल पहुंचे और वहां मरीजों व चिकित्सकों से मुलाकात की। उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर के कई वार्डों व इमरजेंसी सहित अन्य डाक्टर रूम का निरीक्षण किया। जिला उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि समीर पाल सरौं ने विगत 1 नवम्बर को यहां उपायुक्त का पदभार संभाला था। उसके बाद उनका यह क्षेत्र में पहला दौरा है। उपायुक्त ने मरीजों से अस्पताल प्रशासन द्वारा ऑपरेशन व अन्य जांच के लिए निर्धारित और लिए जाने वाले रेट की भी पूछताछ की।
    इसके बाद उपायुक्त ने 102 एंबुलेस के कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचे और ऑपरेटर दिनेश से मासिक मरीजों की रिपोर्ट मांगी। इसी बीच उन्होंने एक एंबुलेस ड्राइवर को कॉल करने के लिए कहा। कॉल के समय ड्राइवर गाड़ी में नहीं होने से उन्होंने उक्त ड्राइवर को संस्पेंड करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने ड्राइवरों को हर समय गाड़ी में रहने का आदेश देते हुए कहा कि मरीज को तुरंत एंबुलेंस मिल सके इसके लिए यह जरूरी है। इस मौके पर उनके साथ नगराधीश कमलप्रीत कौर, डीआरओ ओपी वर्मा, सीएमओ डॉ. दयानंद, डॉ. जीएस सोमानी, डॉ. वीरेष भूषण व अन्य थे।

No comments:

Post a Comment