BREAKING NEWS

 

सच और झूठ के बीच कोई तीसरी चीज नहीं होती और मैं सच के साथ हूं : छत्रपति       www.poorasach.com      

Saturday, 5 November 2011

मजदूर ने निगला जहर, परिजनों ने बताया संदिग्ध

सिरसा। डबवाली के अंतर्गत गांव मसीतां निवासी एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। युवक को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
    मिली जानकारी के अनुसार मसीतां निवासी बृजलाल का पुत्र राजू गांव में ही मजदूरी करने गया था। कार्य निपटाकर वह घर पहुंचा। अचानक उसके मुंह से झाग निकली शुरू हो गई। परिजनों ने उसे डबवाली के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे सिरसा रैफर कर दिया। परिजनों ने इस मामले को संदिग्ध बताया है। उनका कहना है कि संभवत: उसने स्वयं जहर नहीं निगला बल्कि उसे जहर खिलाया गया है। सदर डबवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास राजू के बयान लेने अस्पताल पहुंचे। एएसआई का कहना है कि राजू बयान देने की हालत में नहीं है।

No comments:

Post a Comment